बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो, एक दर्जन लोग घायल - हरला गांव

सभी लोग भभुआ समूह में मीटिंग के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी गांव के पास पहुंचने से पहले ही ऑटो का ब्रेक फेल हो गया. इससे ऑटो पलट गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए.

road accident
road accident

By

Published : Mar 14, 2021, 1:56 PM IST

कैमूर (भभुआ): जिले में तेज रफ्तार का कहरदेखने को मिल रहा है. ताजा मामला सोनहन थाना क्षेत्र का है. यहां हरला गांव के मोड़ के पास यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे ऑटो में सवार 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल
मीटिंग के बाद वापस लौट रहे थे सभी
बताया जा रहा है कि सभी लोग भभुआ समूह में मीटिंग के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी गांव के पास पहुंचने से पहले ही ऑटो का ब्रेक फेल हो गया. इससे ऑटो पलट गई और उसमें सवार लोगघायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दें कि दुर्घटना के बाद सभी को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. इसमें से 4 मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सभी घायल हरला गांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details