बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का हुआ आयोजन, निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली - कैमूर में मतदाता जागरूकता रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र कैमूर द्वारा शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

Voter awareness rally in Kaimur
Voter awareness rally in Kaimur

By

Published : Jan 25, 2021, 10:23 PM IST

कैमूर (भभुआ):राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र कैमूर द्वारा शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला ने अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. यह रैली डीएम आवास से होते हुए कंचनगर वन विभाग और पटेल चौक होते हुए नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पहुंची.

रैली में नेहरू युवा केंद्र के सदस्य और विद्यालय के छात्र-छात्रा भी मौजूद रहे. वहीं जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया ने मतदाता जागरुकता में सभी लोगों को भाग लेने और अपने मताधिकार को ना भूलने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करना सबसे महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:-पूर्णिया: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मताधिकार को लेकर दिलाई गई शपथ

युवाओं को मतदाता जागरुकता में भाग लेने की अपील
सुशील करौलिया ने कहा कि हम जैसे युवाओं को मतदाता जागरुकता में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. इसमें सभी व्यस्क को जरुर भाग लेना चाहिए. वहीं रैली में हरिशंकर प्रसाद गुप्ता, तबारक हुसैन, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details