कैमूर:जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास एनएच-2 पर करीब 5 से 6 हथियारबंद कार सवार लुटेरों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर102 बोरी प्याज लूट लिया. लूटे गए प्याज की कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपये बताया जा रहा है. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैमूर में हथियार के बल पर 102 बोरी प्याज की लूट, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम - प्याज
प्याज की आसमान छू रही कीमतों के बीच लुटेरे भी अब इसे निशाना बनाने लगे हैं. ऐसे में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी से 102 बोरी प्याज लूट लिया. व्यापारी ने बताया कि प्याज की यह खेप इलाहाबाद से जहानाबाद जा रही थी.
व्यापारी से लूटे 102 बोरी प्याज
प्याज की आसमान छू रही कीमतों के बीच लुटेरे भी अब इसे निशाना बनाने लगे हैं. ऐसे में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी से 102 बोरी प्याज लूट लिया. जिसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत मोहनिया थाना पुलिस से की. अपनी शिकायत में व्यापारी ने बताया कि प्याज की यह खेप इलाहाबाद से जहानाबाद जा रही थी. शुक्रवार को कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र में मुठानी के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना
बता दें कि इससे पहले भी कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में लूट की एक ऐसी ही घटना हो चुकी है. जिसमे लुटेरे एक गाड़ी से 64 बोरी लहसुन लूटकर फरार हो गए थे. इस दौरान लुटेरों ने ड्राइवर से मोबाइल और करीब 10 हजार रुपये भी छीन लिए थे.