बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः SP के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने जब्त किए 100 कार्टन शराब

इंदौर के हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद जिले में हो रही शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके बाद से पुलिस अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है.

कैमूर

By

Published : Nov 7, 2019, 10:19 AM IST

कैमूरःजिले के चांद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुलिस ने लगभग 100 कार्टन शराब पकड़ा है. जिसमें विदेशी शराब की लगभग 48 सौ बोतलें मिली हैं.

एसपी के नेतृत्व में छापेमारी
बता दें कि छापेमारी एसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में की गई. जिसमें पुलिस ने कृषि फॉर्म से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. इंदौर के हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद जिले में हो रही शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके बाद से पुलिस लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है.

SP के नेतृत्व में पुलिस ने की छापेमारी

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं एक दूसरे मामले में चैनपुर से 227 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. बिहार में पूर्ण शराब बंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है. वो बराबर इसकी सफलता का जिक्र करते है. लेकिन प्रदेश से आए दिन शराब की तस्करी का मामला सामने आ ही जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details