कैमूर ः बिहार के कैमूरमें जिला (Kiamur District) स्थित चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है. चोर बक्सा में रखें सोने व चांदी के गहने सहित 10 हजार रुपए नगद अपने साथ ले गये. मामला फकराबाद गांव का है. लकड़ी की सीढ़ी के सहारे छत पर होते हुए चोर घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया पद के नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, किया जीत का दावा
चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित चंद्रावती कुंवर (पति अवध बिहारी पांडे) ने बताया कि मैं बीती रात घर में छोटी बहू के साथ सोई हुई थी. मेरे दोनों पुत्र बाहर में किसी निजी कंपनी में काम करते हैं. रात में चोर लकड़ी की सीढ़ी के सहारे छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गये.
ये भी पढ़ें- स्टूडेंट का दिलचस्प जवाब : प्रियंका चोपड़ा मां हैं और पापा सनी देओल, बेवफा निकली 'बचपन का प्यार'
इस दौरान चोरों ने चार बक्सों के ताले को खोल दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने चोरी करके ले गये. जबकि पांचवें बक्से की चाबी चोरों को नहीं मिली. इसके बाद उस बक्से को चोर घर के बगल में स्थित देवर श्याम बिहारी पांडे के छत पर ले गये. वहां ताला को तोड़ते हुए उसमें रखे 10 हजार रुपए नगद, सोने के झुमके, मांग टीका, अंगूठी, चांदी के पायल आदि की चोरी कर ले गये.
चंद्रावती कुंवर ने आगे बताया कि गांव के दो-तीन लड़कों पर शक है. मामले की सूचना चैनपुर थाने में दे दी गई है. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि फकराबाद में चोरी की घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.