कैमूर(भभुआ): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला कुदरा एनएच-2 के खुरमाबाद के पास का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से तीन लोग घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.
कैमूर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 1 युवक की मौत, 2 घायल - कैमूर में सड़क हादसा
कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.
भीषण सड़क हादसा
बताया जाता है कि रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव गांव से कुदरा के मुंजी गांव बारात जा रही थी. बारात में एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक भी में जा रहे थे. इसी क्रम में कुदरा एनएच-2 पर खुरमाबाद के पास तीनों युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए.
1 की मौत 2 घायल
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पीड़ित परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.