जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिससे लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला जिले के परसबीघा थाना (Jehanabad Parasbigha Police Station) क्षेत्र के करौता गांव का है. यहां बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Jehanabad) कर दी और मौक से फरार हो गये. मृतक खुद गोलीकांड में अभियुक्त था. इसलिए इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल इस वारदात के बाद ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें -RTI से चौंकाने वाला खुलासा: बिहार में 182 दिनों में 1303 लोगों की हत्या, रोजाना 7 मर्डर
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परसबीघा थाना क्षेत्र के करौता गांव में देर शाम अपराधियों ने सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो देखा कि गांव के ही सौरव कुमार को गोली लगी है. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.