जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक ऑपरेशन थिएटर में हंगामा करने लगा. इलाज कराने आया युवक हंगामा करते हुए अस्पताल से भाग गया. डॉक्टरों और परिजनों के लाख समझाने के बावजूद भी युवक ने किसी की एक नहीं सुनी और अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर वार्ड से भाग निकला.
पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में टेबल से गिरकर नवजात की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
युवक ने खाया कीटनाशक: गौरतलब है कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र दौलतपुर के एक युवक को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आए थे. परिजनों का कहना था कि युवक ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा ली थी. कीटनाशक का इलाज हो सके इस वजह से उसे अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने युवक को ऑपरेशन थिएटर में इलाज करने के लिए रखा था.
ऑपरेशन थिएटर में युवक का हंगामा: डॉक्टरों ने युवक के अस्पताल आने के बाद जल्द ही उसका इलाज शुरू कर दिया. शरीर के अंदर कीटनाशक दवा के जहर को पाइप के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा था, बस इसी बात से नाराज युवक ऑपरेशन थिएटर में ही हंगामा करने लगा. इसके बाद वह वहां से निकल कर फरार हो गया. परिजनों और डॉक्टरों के द्वारा समझाने के बावजूद भी युवक इलाज को तैयार नहीं हुआ. अस्पताल में लगे सुरक्षा गार्डों के पहल पर फिर मामले को किसी तरह से शांत करवाया गया.
पढ़ें-जहानाबाद में सरकारी एएनएम के अवैध नर्सिंग होम पर पड़ा छापा