जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth Dies At Road Accident In Jehanabad) हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले में मुआवजे के लिए गांव के सड़क को जाम कर दिया. जिले के शकूराबाद- बभना सड़क पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आवागमन को प्रभावित कर दिया. ग्रामीणों का मांग है कि ऑटो चालक पर एफआईआर किया जाए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क पर आवागमन शुरु कराया.
ये भी पढ़ेंः Road Accident in Katihar: हाइवा और बाइक की सीधी भिड़ंत में 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
मौत से भड़के लोगों ने किया सड़क जाम:दरअसल, जहानाबाद में बीते 12 सितंबर को शकुराबाद बभना सड़क पर बाइक और ऑटो की टक्कर (Protest For Compensatation On Jehanabad) हुई जिसमें ऑटो सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल जहानाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शकूराबाद- बभना सड़क को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया.