बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक इंच जमीन के विवाद में युवक को बिजली के तारों पर फेंका, झुलसकर दर्दनाक मौत - जहानाबाद में जमीन विवाद

जहानाबाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. नाद हटाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को उठाकर बिजली की तार पर फेंक दिया जिससे युवक की मौत हो गई.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/17-September-2022/bh-jeh-pkg-bhc10076_17092022095551_1709f_1663388751_845.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/17-September-2022/bh-jeh-pkg-bhc10076_17092022095551_1709f_1663388751_845.jpg

By

Published : Sep 17, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 4:29 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में जमीन विवाद (Jehanabad land Dispute) और नाद हटाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को उठाकर बिजली की तार पर फेंक दिया जिससे हो गई. करंट लगने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां डॉक्टर द्वारा इसे मृत घोषित (Youth dies due to electrocution in Jehanabad) कर दिया.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर, घायल महिला की मौत



जहानाबाद जिले की भेलावर ओपी के बसंतपुर हडहर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नाद हटाने को लेकर दो लोगों में मारपीट की घटना हुई. इसी घटना में गांव के ही लोगों ने एक व्यक्ति को उठाकर बिजली की तार पर फेंक दिया जिसका नाम नवलेश कुमार(23 वर्ष) बताया जाता है.

बिजली के करंट लगने से हुआ मौत :युवक को बिजली की तार पर फेंके जाने से इसे बिजली के करंट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा इसे मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद इसके परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है

नाद रखने को लेकर चला आ रहा था विवाद:बताया जाता है कि कई महीनों से नाली पर नाद रखने को लेकर विवाद चला आ रहा था. शनिवार को सुबह इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा कहासुनी होते होते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी तभी एक पक्ष ने एक युवक को बिजली के तार पर उठा कर फेंक दिया जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

पुलिस की लापरवाही के कारण घटी घटना :मृतक के परिजन का कहना है कि कई महीनों से यह विवाद चला रहा था. इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण यह घटना घटी है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस की लापरवाही के कारण या घटना घटी है पुलिस द्वारा छोटी मोटी घटना को नजरअंदाज करने के कारण बड़ी घटना घट जाती है.



"कई महीनों से यह विवाद चला रहा था. इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण यह घटना घटी है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस की लापरवाही के कारण या घटना घटी है.पुलिस द्वारा छोटी मोटी घटना को नजरअंदाज करने के कारण बड़ी घटना घट जाती है."-राम प्रसाद, मृतक के पिता

ये भी पढ़ेंः मनेर में वर्चस्व की लड़ाई, 3 लोगों को लगी गोली, पत्थरबाजी में 6 घायल

Last Updated : Sep 17, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details