जहानाबाद(कोर्ट):कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई. वह नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार का निवासी बताया जाता है. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
जहानाबाद: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम - Train accident
जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि सुनील कुमार घर जाने के लिए राजा बाजार से निकला था. वह मिस्त्री का काम करता था. अचानक सुबह सूचना मिली कि कोटा स्टेशन पर उसका एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उसकी मौत हो गई है.
सूचना मिलते ही पहुंची रेल पुलिस
घटना की सूचना जीआरपी थाना को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने आशंका जताई है कि ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौत हुई होगी. फिलहाल घरवालों में चीख-पुकार मचा हुआ है.