जहानाबाद:जहानाबाद में एक युवक की ट्रेन से ( (Youth died train Accident in jehanabad)) गिरकर मौत हो गई. युवक गया पटना पैसेंजर मेमू ट्रेन (Gaya Patna Passenger MemuTrain) से अपने नानी घर जा रहा था. ट्रेन में भीड़ होने के कारण युवक गेट के पास खड़ा होकर सफर कर रहा था. इसी दौरान वह श्रीपुर गांव के पास ट्रेन से गिर गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शेर गांव के योगेन्द्र कुमार के रूप में युवक की पहचान हुई है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : जहानाबाद: बेटी को छोड़ने जा रहे पिता की ट्रेन से गिरकर मौत
छठ पर्व को लेकर ट्रेन में थी भीड़ :छठ पर्व को लेकर गया पटना रेलखंड पर ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. युवक गया पटना पैसेंजर मेमू ट्रेन पर गेट के समीप खड़ा था. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण वह गेट पर खड़ा गया. अचानक भीड़ के कारण युवक ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. रेल थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजन को सौंप दिया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
"छठ को लेकर गया पटना रेलखंड पर ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. गया पटना पैसेंजर मेमू ट्रेन से वब अपने नानी घर जाने के लिए घर से निकला था. ट्रेन में भीड़ को कारण गेट के पास खड़ा हो गया. इसी दौरान ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. "-रामा शंकर प्रसाद, परिजन
ये भी पढ़ें : रोहतास: ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत