जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक बाइक सवार की सड़क हादसे (Road Accident in Jehanabad) में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि जिस अज्ञात ट्रक ने युवक को टक्कर मारी है, उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. साथ ही ट्रक चालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. हादसा बुधवार देर रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:फतुहा में महिला की सड़क हादसे में मौत, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम
हादसा जहानाबाद गया पटना सड़क पर एनएच 83 पर टेहटा के समीप हुआ था. मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय धीरेंद्र कुमार घोसी थाना क्षेत्र के डैडी गांव के निवासी के रूप में हुई है. वह अपने गांव से सरथुआ बारात जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था. लेकिन टेहटा मखदुमपुर एनएच 83 पर किसी अज्ञात ट्रक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे वह सड़क के किनारे गिर पड़ा. उसके कुछ साथी आनन फानन में उसे इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.