बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Harsh Firing in Jehanabad: तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत

बिहार के जहानाबाद में तिलक समारोह मातम में तब्दील हो गया है. एक गलती ने खुशी के माहौल को गम में डूबा दिया. समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गांव के ही एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत
हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

By

Published : May 20, 2023, 8:50 AM IST

Updated : May 20, 2023, 9:37 AM IST

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के थल्लू बीघा गांव की है. जहां बीते देर रात एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गांव के ही एक युवक को गोली लग गई. जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. चंद मिंटों में खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Harsh Firing in Samastipur: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बाराती पक्ष के किशोर की मौत

इलाज के दौरान मौत:घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घोसी थाना के थल्लू बीघा गांव में बिट्टू यादव के पुत्र मोनू कुमार का तिलक समारोह था. तिलक समारोह में डांस का प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान भीड़ से किसी ने हर्ष फायरिंग की. जो कि गांव के ही रहने वाले अंकुश कुमार के पेट में जा लगी. गोली लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जब इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो आनन-फानन में अंकुश को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.

"घोसी थाना के थल्लू बीघा गांव में बिट्टू यादव के पुत्र मोनू कुमार का तिलक समारोह था. तिलक समारोह में डांस का प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान भीड़ से किसी ने हर्ष फायरिंग की. जो अंकुश कुमार के पेट में जा लगी. अंकुश को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."- परिजन

फायरिंग करने वाले की हो रही है पहचान: फिलहाल घटना की सूचना घोसी थाना के पुलिस को दी गई है. जिसके बाद घोसी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई. तिलक समारोह के भीड़ में गोली किसने चलाई? किसके द्वारा तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गई? यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल मौत की सूचना पर गांव में मातम का महौल है. वहीं इस घटना के बाद स्थानिए घोषी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में लगी हुई है.

Last Updated : May 20, 2023, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details