बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत - Death due to drowning in Jehanabad

काको बाजार स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई. वह नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का रहने वाला था. पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Sep 1, 2020, 10:20 AM IST

जहानाबादःजिले के काको बाजार स्थित पनिहार तालाब में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला. फिर आनन-फानन में नजदीकी पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी 18 वर्षीय युवक मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी बहन की तबीयत खरबा थी. जिसे डॉक्टर से दिखाने के लिए काको बाजार आया था. इसी क्रम में पास के पनिहार तालाब में नहाने गया था. जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. देखते ही देखते पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details