जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नगर थाना क्षेत्र के चंद्रवंशी नगर के पूजा पंडाल हवन पुजन के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत (youth died by electric current in puja pandal)हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक आदित्य कुमार गांधीनगर इलाके का रहने वाला था और पूजा पंडाल समिति का सदस्य भी था.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोश, ग्रामीणों ने किया मुआवजे के लिए सड़क जाम
मौके पर पहुंची पुलिस:शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2022) के नवमी को लेकर हवन को लेकर तैयारी चल रही थी. इसी दौरान कटपीस तार के चपेट में आने से वह झुलस गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जहानाबाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.