बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी कई महीनों से मायके में रहती थी, परेशान पति पंखे से झूला - Jehanabad Youth commit suicide

बिहार के जहानाबाद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की (Youth commit suicide in Jehanabad) है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जहानाबाद शहर के शांति नगर मोहल्ले की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में आत्महत्या
जहानाबाद में आत्महत्या

By

Published : Oct 10, 2022, 2:05 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद शहर के शांति नगर मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की (Jehanabad Youth commit suicide) है. घटना बाल्टी फैक्ट्री के पास की है जहां लगभग 30 वर्षीय रविंद्र कुमार ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. युवक अपने मकान में अकेले रह रहा था, जब मृतक की मां मकान पर पहुंची तो देखा कि रविंदर कुमार पंखे से लटका हुआ है. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें-जहानाबाद में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

परेशान था युवक: मृतक के परिजन का कहना है कि वह मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी कई महीनों से अपने मायके गई हुई थी और वह व्यक्ति घर में अकेले रह रहा था. अचानक उसने आत्महत्या कर लिया है, फिलहाल परिजनों द्वारा आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. लेकिन जिस तरह से यह युवक अकेले रह रहा था ऐसा लगता है इसके घर में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था और परिवारिक कलह आत्महत्या वजह बन गई.

घर में पसरा मातम:घटना के बाद से घर में मातम का महौल है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां का कहना है कि वह अपनी छोटी बहू के यहां गई हुई थी, आज जब वो आई तो बेटे के पास कुछ कपड़ें लाने गई थी. जब उसने दरवाजा खोला तो उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था. वहीं पुलिस द्वारा इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है.

"मै कुछ दिनों के लिए अपने छोटे बेटे के घर गई हुई थी, आज वहां से लौटी हूं. सुबह रविंद्र के काम पर जाने का समय हो रहा था तो सोचा कि जाके वहां से कपड़ा लेके आ जाऊं. वहां जाकर जैसे ही मै ने दरवाजा खोला तो मेरा बेटा पंखे से लटाका हुआ था. वह काफी समय से अकेले ही रह रहा था. मुझे नहीं मालुम है कि उसने ऐसा किस वजह से किया."-गायत्री देवी, मृतक की मां

"अभी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है और किस कारण से इस युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का शव पंखे से लटका मिला है, परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है."-पुलिसकर्मी

पढ़ें-जहानाबादः मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने खायी जहर, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details