जहानाबादःचुनावों में हुई हार की रंजिश लोगों की मारपीट से लेकर हत्या तक करा देती है. ऐसा ही एक मामला जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र (Makhdumpur Police Station) से सामने आया है. जहां पंचायत चुनाव में हारमिलने से नाराज एक प्रत्याशी ने दूसरे उम्मीदवार को मौत के घाट (Youth Beaten To Death In Jehanabad) उतार दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि मृतक के परिजनों का साफ कहना है कि चुनाव में हार के कारण ही उनके बेटे की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ेंःCrime in Araria: पूर्व के चुनावी रंजिश में जमकर बमबाजी और फायरिंग, 2 की हालत नाजुक
गला दबाकर नाले में फेंकाः बताया जाता है कि जहानाबाद के मखदुमपुर अल्लाहगंज में सुभाष चौधरी नामक युवक सुबह करीब 5 बजे खेत पटाकर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने उससे मारपीट की और उसका गला दबाकर नाले में फेंक दिया. इस बीच शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे. परिवार के लोग युवक को नाले से निकालकर रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"पिछले पंचायत चुनाव में मेरे बेटे सुभाष चौधरी ने वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था. इसी चुनाव में विनोद चौधरी जो पूर्व वार्ड सदस्य था वह हार गया. उसी दिन से वो हारने की वजह सुभाष को बता रहा था. चुनाव के समय से ही विनोद चौधरी सुभाष और हमारे पूरे परिवार से मारपीट पर उतारू था"- मृतक केपरिजन
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं, पुलिस ने इस संबंध में बताया कि अभी तक जो कारण बताया जा रहा है, वह चुनावी रंजिश का है. परिजनों ने हत्या में शामिल होने का आरोप गांव के ही विनोद चौधरी उर्फ नंदू और उसके दामाद नीतीश कुमार पर लगाया गया है. नीतीश घोसी थाना के मेहंदीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. परिवार के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कोशिश जारी है.