जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले की काको थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर शरीर में आग लगा दिया गया (young man was set on fire by sprinkling petrol), जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें - Nalanda Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या, आरोपी ससुरालवाले फरार
पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैगंबरपुर गांव निवासी गौरव आनंद कुमार कुछ दिन पूर्व अपने दूर के संबंधी राज किशोर कुमार के पुत्र को पैसा दिया था. जिससे वो बार-बार अपने पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन उक्त युवक पैसा लौटाने में आनाकानी कर रहा था. रविवार को आनंद किशोर पैसा मांगने गया, इसी बात को लेकर वह व्यक्ति भड़क गया और मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर छिड़ककर इसके शरीर में आग लगा दिया. आग लगते ही यह व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाने लगा.