जहानाबाद:पटना गया रेलवे ट्रैक (Patna Gaya Railway Track) परजहानाबाद के कुतबन चक मोहल्ले के पास पटना से गया जा रही पैसेंजर ट्रेन (Youth Injured After Being Hit by Train) से गिरने से एक युवक का दोनों पैर कट गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसी महिला, पटना रेफर
दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना से गया पैसेंजर ट्रेन जा रही थी और घायल युवक ट्रेन के गेट पर ही खड़ा था. जहानाबाद स्टेशन से ट्रेन खुली और लगभग एक किलोमीटर गया की ओर जाने के बाद ट्रेन काफी रफ्तार में कुतबन चक मोहल्ला पार कर रही थी. उसी दौरान गेट पर खड़ा युवक गलती से ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे युवक का दोनों पैर कट गया है.