जहानाबाद: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे जिले के प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज जहानाबाद पहुंच रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी नवीन कुमार और एसपी मनीष ने अधिकारियों के साथ स्टेशन का जायजा लिया. वहीं, लॉकडाउन के बाद पहली बार ट्रेन से मजदूरों को लाया जाएगा. इसके पहले बसों से ही मजदूर आ रहे थे.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज जहानाबाद पहुंचेंगे प्रवासी मजदूर - jehanaBAD RAILWAY STATION
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिला और आसपास के मजदूर आ रहे हैं. स्टेशन पर मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनके लिए जांच और नाश्ता पानी की व्यवस्था की गई है.
प्रवासी मजदूरों का आना अभी भी जारी है. जहानाबाद के अलावा अरवल, नालंदा, नवादा, पटना के मजदूर भी इसी स्टेशन पर उतरेंगे. इसके लिए जिला प्रसाशन ने तैयारी पूरी कर ली है. मजदूरों को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं स्टेशन पर पुलिस बल और डॉक्टर की भी नियुक्ति की गई है.
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिला और आसपास के मजदूर आ रहे हैं. स्टेशन पर मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनके लिए जांच और नाश्ता पानी की व्यवस्था की गई है, फिर उन्हें बस से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जायेगा.