जहानाबाद:मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला कामगार मजदूर यूनियन की ओर से जिला मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. मजदूर यूनियन के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध किया. वहीं, मजदूरों ने केंद्र सरकार पर श्रमकि कानून तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
जहानाबाद: मजदूरों की समस्याओं को लेकर कामगार मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन
श्रमिक कानून के लेकर जिले में मजदूर यूनियन के लोगों ने जिला मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने सरकार पर श्रमिक कानून तोड़ने की साजिश का रचने का आरोप लगाया और सड़क हादसे में मारे गए मजदूरों के लिए मुआवजे की मांग की.
विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद मजदूरों को 8 घंटा काम करने का अधिकार मिला था. लेकिन सरकार की ओर से 12 घंटे काम लिया जा रहा है, जो कि गलत है. इसी कारण से हमने इसका विरोध किया है. साथ ही मजदूरों ने पुराने श्रमिक कानून को लागू करने की मांग की.
हादसे में मारे गए मजदूरों के लिए मुआवजे की मांग
इसके अलावे प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने सरकार से हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की और इस लॉकडाउन के दौरान 10 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने की भी मांग की है. जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो प्रदर्शन लगातार करते रहेंगे.