बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: मजदूरों की समस्याओं को लेकर कामगार मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन

श्रमिक कानून के लेकर जिले में मजदूर यूनियन के लोगों ने जिला मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने सरकार पर श्रमिक कानून तोड़ने की साजिश का रचने का आरोप लगाया और सड़क हादसे में मारे गए मजदूरों के लिए मुआवजे की मांग की.

जहानाबाद
मजदूरों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 22, 2020, 10:48 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:53 PM IST

जहानाबाद:मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला कामगार मजदूर यूनियन की ओर से जिला मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. मजदूर यूनियन के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध किया. वहीं, मजदूरों ने केंद्र सरकार पर श्रमकि कानून तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद मजदूरों को 8 घंटा काम करने का अधिकार मिला था. लेकिन सरकार की ओर से 12 घंटे काम लिया जा रहा है, जो कि गलत है. इसी कारण से हमने इसका विरोध किया है. साथ ही मजदूरों ने पुराने श्रमिक कानून को लागू करने की मांग की.

जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे मजदूर युनियन के लोग

हादसे में मारे गए मजदूरों के लिए मुआवजे की मांग
इसके अलावे प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने सरकार से हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की और इस लॉकडाउन के दौरान 10 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने की भी मांग की है. जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो प्रदर्शन लगातार करते रहेंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details