जहानाबाद: शकूराबाद जहानाबाद सड़क पर पिंजौरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ऑटो ने एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. इस घटना में 3 वर्षीय बच्ची भी घायल हो गई.
जहानाबाद: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, 3 वर्षीय बच्ची घायल - सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
जिले में अनियंत्रित ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. इस घटना में एक 3 वर्षीय बच्ची के भी घायल होने की खबर है. गुस्सायें ग्रामीणों ने सकुराबाद जहानाबाद सड़क को जाम कर गुस्सा जताया.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतक महिला की पहचान सीता देवी घर पिंजौरा के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया गया कि शराब के नशे में एक ऑटो चालक तेज रफ्तार से जा रहा था और महिला अपने घर से निकल कर दुकान जा रही थी. इसी दौरान ऑटो चालक ने उस महिला को टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गुस्सायें ग्रामीणों ने सकुराबाद जहानाबाद सड़क को जाम कर गुस्सा जताया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम हटाया. इस घटना के बाद परिवारजन में कोहराम मच गया. घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है.