बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में संपत्ति विवाद में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Woman Murdered In Property Dispute In Jehanabad

जहानाबाद में गला दबाकर महिला की हत्या (Woman Murdered In Jehanabad) कर दी गई. काको थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से ससुराल वाले मौके से फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

संपत्ति विवाद में महिला की हत्या
जहानाबाद में संपत्ति विवाद में महिला की हत्या

By

Published : Mar 21, 2022, 7:48 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में संपत्ति विवाद में एक महिला की हत्या (Woman Murdered In Property Dispute In Jehanabad) करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के काको थाना क्षेत्र के पिजौरा गांव की है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. लोगों के द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-संपत्ति विवाद: दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या, सौतेले भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतक महिला का नाम खुशबू कुमारी था. जिसकी शादी 2013 में पिंजौरा गांव निवासी दीपक कुमार से हुई थी. कुछ दिन पहले बीमारी से महाला के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद से महिला का ससुराल वालों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता था. महिला के दो बच्चे भी हैं. ससुराल वाले पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहते थे. इसी को लेकर कई महीनों से विवाद चला आ रहा था.

घटना के बाद ससुराल के लोग फरार: मृतका के पिता कपिल कुमार का कहना है कि उनकी लड़की को ससुराल वाले संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहते थे. इसी को लेकर विवाद चला रहा था. रविवार की रात ससुराल वालों ने गला दबाकर खुशबू कुमारी की हत्या कर दी. ग्रामीणों द्वारा मृतक के पिता को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी है. मृतका के पिता ने कहा कि जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी की लाश पड़ी हुई थी और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढे़ं-Aurangabad Crime News:संपत्ति के लिए मारता था बेटा, पिता ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details