जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद मेंपति ने पत्नी की हत्या कर दी (Husband Killed Wife in Jehanabad) है. मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक उसके ससुराल के लोग पिछले कुछ समय से दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे. साथ ही उनके दामाद का किसी महिला के साथ अवैध संबंध भी था. घटना जिले के टेहटा ओपी के सैदपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें: दूसरी महिला के साथ पति के अवैध संबंध पर पत्नी ने जताया ऐतराज, तो महिला की पीट-पीटकर हत्या
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि कि लगभग 8 महीने पहले उसकी शादी सैदपुर गांव निवासी ब्रह्मानंद से हिंदू रीति रिवाज के से हुई थी लेकिन कुछ महीने बाद ही ससुराल वाले मारपीट करने लगे और दहेज की मांग भी करने लगे. इनका कहना है कि शादी के वक्त हमने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था.
परिजनों के मुताबकि उसके दामाद का किसी महिला के साथ अवैध संबंध भी था, जिसका विरोध करने पर उसकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की जाती थी. कई बार हम लोग गांव जाकर समझा-बुझाकर मामले का निपटारा कराया लेकिन गुरुवार सुबह ससुरालवालों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को गया-पटना रेलखंड के किनारे फेंक दिया.
इस घटना की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई. परिजनों ने स्थानीय थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ आवेदन दिया है. हालंकि ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. घर में ताला लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें: शादी के कुछ दिन बाद बेवफा पति ने की दूसरी शादी, पहली बीवी मांग रही इंसाफ, पति दोनों को रखने को तैयार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP