जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में संपत्ति विवाद में एक महिला की हत्या (Murder of Woman In Jehanabad) कर दी गई. घटना घोसी थाना क्षेत्र के धुरियारी गांव की है. जहां भतीजे ने संपत्ति विवाद में अपनी चाची को गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण रास्ता विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- begusarai woman killed: नर्स के प्रेम में पागल पति ने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार
महिला की गला दबाकर हत्या:बताया जाता है कि कई सालों से रास्ते को लेकर चाचा और भतीजा में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर भतीजे ने शनिवार की रात्रि अपनी चाची 55 वर्षीय विभा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला अपने घर में अकेली रहती थी. महिला का पति और बेटा पटना के एक निजी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करते हैं. महिला के पति ने बताया कि रात में दस बजे उनकी पत्नी से बात हुई थी. उसके बाद जब फोन किया तो फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने अनहोनी की आशंका होने लगी.