जहानाबाद:कल्पा ओपी थाना क्षेत्र के बधार से 10 मार्च को महिला का सिर कटा शव मिलने और हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
एसपी दीपक रंजन ने बताया कि बीते 10 मार्च को एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया था. इस मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी की ओर से एक टीम का गठन किया गया था. टेक्निकल तरीके से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर दिया.
प्रेम प्रसंग में हत्या
एसपी ने बताया कि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. घटना में शामिल मुख्य आरोपी राजेश दिल्ली में काम करता था और इसी दरम्यान इस महिला से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया. महिला आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी जबकि राजेश उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके लिए ही एक साजिश रचकर महिला की हत्या कर दी गई. साथ ही महिला की पहचान छुपाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर कहीं और छिपा दिया गया था.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इसके अलावा एसपी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में 6 लोग शामिल थे. इसमें से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.