बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: महिला का सिर कटा शव बरामद और हत्या के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार - body of a beheaded woman found in Jehanabad

महिला का सिर कटा शव मिलने और हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या की गई थी.

Woman murder revealed in jehanabad
Woman murder revealed in jehanabad

By

Published : Mar 19, 2021, 9:55 AM IST

जहानाबाद:कल्पा ओपी थाना क्षेत्र के बधार से 10 मार्च को महिला का सिर कटा शव मिलने और हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दीपक रंजन, एसपी

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

एसपी दीपक रंजन ने बताया कि बीते 10 मार्च को एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया था. इस मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी की ओर से एक टीम का गठन किया गया था. टेक्निकल तरीके से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर दिया.

प्रेम प्रसंग में हत्या

एसपी ने बताया कि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. घटना में शामिल मुख्य आरोपी राजेश दिल्ली में काम करता था और इसी दरम्यान इस महिला से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया. महिला आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी जबकि राजेश उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके लिए ही एक साजिश रचकर महिला की हत्या कर दी गई. साथ ही महिला की पहचान छुपाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर कहीं और छिपा दिया गया था.

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

इसके अलावा एसपी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में 6 लोग शामिल थे. इसमें से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details