बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Road Accident: दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत, मायके से जा रही थी ससुराल - जहानाबाद में बाइक की टक्कर में महिला की मौत

जहानाबाद के घोसी में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गयी. हादसे में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई. महिला मोटरसाइकिल से ससुराल जा रही थी. पुलिस दूसरे बाइक सवार की तलाश कर रही है. पढ़ें विस्तार से.

Jehanabad Road Accident
Jehanabad Road Accident

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 6:51 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम पिंकी देवी बताया गया है. वह अहियासा गांव की रहनेवाली थी. मोटरसाइकिल से अपने मायके से ससुराल जा रही थी. डहरपुर गांव के समीप एक अन्य बाइक ने ठोकर मार दी. पुलिस दूसरे बाइक सवार की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Accident in Jehanabad: मालवाहक और टेंपो में जोरदार टक्कर, एक की मौत.. 7 लोग घायल

कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार पिंकी देवी बाइक से ससुराल जा रही थी. डहरपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक उसकी बाइक से टकरा गयी. हादसे के बाद महिला सड़क पर गिर गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिवार के लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

बाइक सवार को खोज रही पुलिसः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला की बाइक में टक्कर मारने वाला व्यक्ति हादसे के बाद अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. हादसे की सूचना घोसी थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवायी. पुलिस का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल में टक्कर मारने वाला व्यक्ति कहां का था. इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों में मचा कोहरामः इधर, हादसे में पिंकी देवी की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. वहां कोहराम मच गया. परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल था. मायके पक्ष के लोग कह रहे थे कि खुशी खुशी ससुराल जा रही थी. उधर, ससुराल के लोगों का कहना था कि वे लोग बहू का इंतजार कर रहे थे लेकिन उसकी मौत की खबर आयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details