जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत (Woman Dies In Jehanabad) हो गई है. नगर थाना क्षेत्र के शिव शंकर सिनेमा हॉल स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए परिजनों को शांत कराया. उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद से नालंदा पहुंचा प्रेमी जोड़ा.. राजगीर कुंड में स्नान कर मंदिर में की शादी, फिर खा लिया जहर
डिलीवरी के बाद महिला की मौत:दरअसल यह मामला जहानाबाद के शिव शंकर सिनेमा हॉल के पास निजी क्लीनिक का है. जहां डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए लाई गई महिला का ऑपरेशन करवाया गया और डिलीवरी हो गई. उसके बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई. डॉक्टरों ने महिला की मौत होने की भनक मिलते ही परिजनों को बताया कि यह सीरियस हो गई है. इसे जल्दी से एंबुलेंस से पटना लेकर जाओ. हालांकि पटना जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही उसके परिजनों ने रुककर हॉस्पिटल में जांच कराया तब डॉक्टरों ने महिला की मौत की बात बताई. परिजनों को जब यह मालूम हुआ तब मृतक महिला को वापस जहानाबाद लाकर वहीं हॉस्पिटल पहुंच गए. वहां पहुंचकर परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ काफी हंगामा किया. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की छानबीन में जुटी है. जबकि हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गए हैं.
मृतक महिला की पहचान काको थाना क्षेत्र के सरथुआ शाहबाजपुर निवासी गीता देवी के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद डिलीवरी के लिए निजी हॉस्पिटल में शनिवार को भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलीवरी करा दिया था. उसके बाद डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे थे. सोमवार की रात में अचानक महिला की मौत हो गई. हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई. इधर परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. आगे परिजनों ने कहा कि अगर सही तरीके से डॉक्टर इलाज करता तब महिला की मौत नहीं होती.
यह भी पढ़ें:Madhepura News: उदाकिशुनगंज में ऑपरेशन के दौरान हुई बड़ी लापरवाही.. पेट में छूटा सर्जिकल सामान, मौत