बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मवेशी को बांध रही थी महिला, हाइटेंशन तार सटने से हुई मौत - woman died in jehanabad

जहानाबाद में एक दिल दहला देनेवाली घटना हुई. महिला मवेशी को बांध रही थी. इसी दौरान पैर में हाइटेंशन तार सटने से महिला मौत हो गई.

जहानाबाद में करंट से महिला की मौत
जहानाबाद में करंट से महिला की मौत

By

Published : Sep 10, 2021, 6:55 AM IST

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के (Jehanabad) घोसी थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव में टूटकर गिरे हुए हाइटेंशन तार की चपेट में महिला आ गई. जिससे घटनास्थल पर महिला की झुलसकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय निरंजन देवी के रुप में की गई है. घटना के बाद से मृतक के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : झंडे की पाइप जमीन से उखाड़ रहा था सैयद, हाईटेंशन तार में सटते ही मौत

जानकारी के मुताबिक इलाके में 11 हजार हाइटेंशन तार टूटकर हुआ था. इसी दौरान महिला खुले मवेशी बांधने गयी थी. जिस दौरान महिला का पैर बिजली के तार को स्पर्श हो गया. महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना बाद गांव में कोहराम मच गया. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसकी सूचना घोसी थाने को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई करने में जुट गई. वहीं मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोसी थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर तार होने के कारण बिजली के तार अक्सर टूटकर गिर जाते हैं. जिससे ऐसी घटनाएं होती रहती है. बिजली विभाग के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी के लापरवाही के कारण लोगों की जान चली जाती है. कई बार विभाग से लगातार जर्जर तार बदलने की मांग की गई लेकिन पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में कई ऐसी घटना और घट सकती है. ऐसे में बिजली विभाग समय रहते जर्जर तार को बदलने की प्रक्रिया शुरु करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, आधा दर्जन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details