जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद (Jehanabad crime) जिले में पति की मौत (Husband Death) के सदमे में एक महिला ने पोखर में छलांग लगा दी. ताजा मामला जिले के घोसी थाना (Ghosi Police Station) क्षेत्र के वीरपुर गांव (Veerpur Village) की है. मतृक महिला की पहचान बीरुपुर गांव निवासी अवधेश बिंद की वधू पंचा देवी रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद जहानाबाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -West Champaran: एक को बचाने में दूसरी लड़की भी पोखर में डूबी, दोनों की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व पति की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई थी. उसके बाद पंचा देवी काफी सदमे में रह रही थी और बार-बार अपनी जान देने की बात कर रही थी. परिजनों के समझाने के बावजूद पति की मौत के बाद से ही खाना पीना छोड़ दी थी. इस बीच महिला ने गांव के बगल में एक पोखर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
वहीं, परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही शादी हुआ था. पति का आठ दिन पहले करंट लगने से मौत हो गई थी. इस घटना से पंचा काफी दुखी थी और मरने की बात कर रही है. बार-बार कहती थी कि इस संसार में मेरे पति ही नहीं रहे, तो मुझे जीने का कोई हक नहीं. परिजनों का कहना है कि घर के लोगों ने उसको काफी समझा लेकिन पति के मरने के बाद से खाना पीना छोड़ दी थी. बीते आठ दिनों के अंदर घर में दो लोगों की मौत से सभी परेशान हैं.