जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में कुएं में महिला का शव(Woman Dead body Found in Jehanabad) मिलने से सनसनी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया (Police Got the body Out of Well) और महिला की पहचान कराकर उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना काको थाना क्षेत्र के अलगाना गांव के बधार की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नवादाः जंगल से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, धड़ से गायब था सिर
जानकारी के मुताबिक, अलगाना गांव की रहने वाली गौरी देवी (50) शुक्रवार शाम से घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. शनिवार को उनका शव कुएं में मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी.