जहानाबाद:जिले में शुक्रवार को ठनका गिरने से एक अधेड़ महिला और एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रतनी प्रखंड क्षेत्र के बंधुबिगहा गांव की है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जहानाबाद: बारिश में भैंस को बांधने गई थी महिला, वज्रपात होने से दोनों की मौत
जिले में शुक्रवार को ठनका गिरने से एक महिला और उसके मवेशी की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि 55 वर्षीय फुलवा देवी अचानक हुई बारिश के कारण अपने मवेशी बांधने जा रही थी. इसी दौरान अचानक ठनका गिरा और वह गंभीर रूप से झुलस गई. बाद में लोग उसे सरकारी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ठनका गिरने से मवेशी की भी मौत हो गई. वहीं मृतक महिला के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ठनका गिरने से हुई मौत
वहीं घटना के बारे में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि वज्रपात होने से एक अधेड़ महिला और एक मवेशी की मरने की खबर सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सरकार की ओर से आपदा विभाग से मिलने वाली राशि चेक के जरिए परिजनों को दी जाएगी.