बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्यार के चक्कर में पत्नी ने करा दी पति की हत्या! बदमाशों ने सीने में दागी गोली - Wife murdered husband with help of lover In Jehanabad

जहानाबाद से नालंदा ट्रेन से यात्रा करे रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Crime News Jehanabad) कर दी गई. वह अपने पत्नी से मिलने उसके मायके जा रहा था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप पत्नी पर लगाया है. उनका कहना है कि दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में हत्या
जहानाबाद में हत्या

By

Published : May 16, 2022, 8:05 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में हत्या (Murder In Jehanabad) का एक मामला सामने आया है. मामला घोसी थाना क्षेत्र के बेल‌ई गांव का है. बताया जा रहा है कि बेलई गांव निवासी विकास कुमार अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके नालंदा जिले क चैनपुरा गांव ट्रेने से जा रहा था. जैसे ही ट्रेन नालंदा जिले कीरामभवन हॉल्ट के समीप पहुंचा, अज्ञात बदमाशों ने विकास कुमार के सीने में तीन गोली उतार दी. इस हत्या का आरोप मृतक की पत्नी अनुष्का कुमारी और उसके कथित प्रेमी पर लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:कटिहार में अपराधी बेलगाम, बाइक शो रूम के कर्मचारी को गोली मारकर लूटे 6 लाख रुपए

पत्नी ने पति को मायके बुलाया: जानकारी के मुताबिक घोसी थाना क्षेत्र के बेल‌ई गांव निवासी विकास कुमार(26) की शादी नालंदा जिले क चैनपुरा गांव की निवासी अनुष्का कुमारी से पिछले साल 22 मई को धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए और हमेशा विवाद होने लगा. ऐसे में पति ने नाराज होकर पत्नी को मायके भेज दिया. कल यानी रविवार को पत्नी ने पति को फोनकर मिलने के लिए बुलाया. जिस पर पति राजी हो गया और ट्रेन पर सवार होकर पत्नी के मायके चल दिया. ट्रेन नालंदा जिले कीरामभवन हॉल्ट के समीप पहुंचा ही था कि बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस दौरान तीन गोली उसके सीने में लगी और वह घटनास्थल पर ही मर गया.

यह भी पढ़ें:घर से 10 कदम दूरी पर ही बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा, मौत के बाद शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन

बहू को ससुर ने कराया अरेस्ट:घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक के पिता जानकी महतो का कहना है कि उसके बेटे की हत्या में बहू अनुष्का कुमारी और उसके कथित प्रेमी का हाथ है. उन्होंने बताया कि विवाह के पहले उसका किसी के साथ संबंध था. जिसको लेकर घर में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती थी. तंग आकर बेटे ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया. उसी ने फोनकर मिलने के लिए बुलाया और फिर गोली मारकर हत्या करवा दी है. ससुर के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details