बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने की शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार - जहानाबाद में शराबी पति गिरफ्तार

जहानाबाद में एक पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर पुलिस से शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार (Wife Got Husband Arrested From Police In Jehanabad) कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में शराबी पति को पत्नी ने कराया गिरफ्तार
जहानाबाद में शराबी पति को पत्नी ने कराया गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2022, 9:32 PM IST

जहानाबाद:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. राज्य में शराब पीना, बेचना और खरीदना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके बावजूद शराबी बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जहानाबाद के कलपा ओपी क्षेत्र के बदहर गांव का है. जहां एक शराबी पति से तंग आकर उसकी पत्नी ने पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

शराब पीकर पति करता था हंगामा: जानकारी के मुताबिक कलपा ओपी क्षेत्र के बदहर गांव निवासी सुधीर कुमार शराब पीकर घर में हंगामा करता था. ऐसे में उसकी पत्नी हंगामा और मारपीट से काफी परेशान थी. उसने शराबी पति की शिकायत स्थानीय पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को नशे की हालत में पकड़कर जेल ले गयी.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी

उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई:पुलिस ने आरोपी को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया है. इस मामले में गिरफ्तार पति सुधीर कुमार ने भी यह स्वीकार किया है कि वह शराब पीकर पत्नी से लड़ाई झगड़ा और हंगामा किया करता था. पुलिस ने पीड़ित पत्नी के बयान को भी दर्ज करा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details