बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: प्रेमी से मिलने पर लगाई रोक, तो पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या - murder in love affair

जहानाबाद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. पति ने उसके अवैध संबंध पर नाराजगी जताई. जिसके बाद पत्नी ने उसे मार डाला.

हत्या
हत्या

By

Published : May 26, 2020, 3:34 PM IST

जहानाबाद: जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. घटना चैनपुर गांव की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस को मामले की शिकायत कर दी गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगत मांझी की पत्नी का गांव के एक युवक से साथ कई महीनों से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी भगत मांझी को लग गई. उसने पत्नी के अवैध संबंध पर आपत्ति जताई और पत्नी के घर से निकलने पर रोक लगा दी थी.

पेश है रिपोर्ट

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
पति के विरोध के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. जिसके बाद मंगलवार को सुबह दोनों मिलकर भगत मांझी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर परिवार वालों ने इसकी सूचना परस बीघा थाना को दी.

पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तारी
पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. वहीं, युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details