बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में पत्नी ने पति को सड़क पर ही कर दी पिटाई, देखें VIDEO - ETV Bihar News

जहानाबाद में प्यार में धोखा खाई पत्नी ने पति की सरेआम पिटाई कर दी (Wife beat up husband on road). घटना कोर्ट स्टेशन के पास की है. पढ़ें पूरी खबर.

पत्नी ने पति को पीटा
पत्नी ने पति को पीटा

By

Published : Sep 14, 2022, 7:13 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में प्यार में धोखा खाई एक विवाहिता ने अपने पति को पकड़ कर धुनाई कर दी (Married woman beat her husband). घटना कोर्ट स्टेशन पर करीब तीन बजे की है. इस दौरान कोर्ट स्टेशन पर पूरा मजमा लग गया. पति की पिटाई कर रही विवाहिता प्यार के जाल में फंसाकर धोखा देने का आरोप पति पर लगा रही थी.

ये भी पढ़ें-बेवजह युवक को पिटाई करना दारोगा जी को पड़ा महंगा, गांव वाले भड़के तो मांगी माफी

पत्नी ने पति की कर दी पिटाई: शेखपुरा जिले की रहने वाली विवाहिता का कहना था कि मिस कॉल के माध्यम से उसकी पहचान बेला के रहने वाले मनोहर से हुआ था. बाद में मनोहर ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर मार्च में शादी रचाकर उसे दिल्ली ले जाकर रखा. महिला ने बताया कि प्रेम जाल में फंसाने के समय उसका पति खुद को अविवाहित बताया था, लेकिन बाद में जब वह दिल्ली से घर बेला ले गया तो वहां उसकी पत्नी और बच्चे भी थे.

महिला ने लगाया धोखा देने का आरोप: विवाहिता ने बताया कि मामले की जानकारी लगने के बाद दोनों में तकरार बढ़ गया. जिसके बाद मंगलवार को महिला डाइवोर्स देने के लिए कोर्ट में आई थी, लेकिन उसका पति कोर्ट में समय पर नहीं पहुंच पाया. खोजबीन में जुटी पत्नी को मनोहर बाद में कोर्ट स्टेशन पर पकड़ में आ गया. जिसके बाद विवाहिता ने अपना आपा खो दिया और सरेआम उसकी धुनाई करना शुरू कर दिया.

लोगों ने दोनों को ठहराया दोषी: शुरुआती दौर में मनोहर अपनी पत्नी के चंगुल से भाग निकला, लेकिन वहां मौजूद लड़कों का झुंड ने उसे पकड़कर फिर से पत्नी को सौंप दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने खूब धुना. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों की कारगुजारीयों पर दोषी ठहरा रहे थे.

ये भी पढ़ें-भैंस चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर जमकर की धुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details