जहानाबाद:जिले में रविवार को हुई बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण खेतों में पककर तैयार फसल बर्बाद हो रही है. वहीं, इस बारिश ने नगर निगम का पोल खोलकर रख दिया है. कई इलाको में जलजमाव की समस्या हो गई है.
जहानाबाद: बेमौसम बारिश से खुली नगर निगम के दावों की पोल, कई इलाके जलमग्न - problem due to unseasonal rains
बेमौसम बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. इस बारिश के कारण जिले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, इस बारिश से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है.
![जहानाबाद: बेमौसम बारिश से खुली नगर निगम के दावों की पोल, कई इलाके जलमग्न जहानाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6949041-132-6949041-1587899064073.jpg)
बता दें कि बारिश के कारण हवाई अड्डा सहित शहर के कई मोहल्लों में भी जलजमाव हो गया है. जिससे जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि इस बेमौसम बारिश के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, तो बरसात के मौसम में क्या हाल होगा.
पिछली गलती से नहीं सिखा नगर निगम
बताया जा रहा है कि पिछली बरसात में जलजमाव की समस्या से जिला प्रशासन ने कुछ भी सीख नहीं लिया है. पिछली बार जलजमाव के कारण जिलेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार नगर निगम ने बरसात को देखते हुए कोई व्यवस्था नहीं किया है. नालियों की भी सफाई नहीं की गई है. सिर्फ कागजों पर ही विकास का काम हो रहा है.