बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना महामारी के चलते लगाया गया वर्चुअल लोक अदालत, 453 से ज्यादा मामलों का हुआ निपटारा

जहानाबाद में ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें लोक अदालत में कुल 453 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें 391 बैंक लोन का समझौता कराया गया. 7 बिजली बिल इस शिकायत का निवारण किया गया. 51 अपराधी मामलों का सुलहनीय कराया गया.

By

Published : Dec 13, 2020, 1:30 AM IST

jehanabad
लोक अदालत

जहानाबाद: जिले में ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जहानाबाद के जिला जज आलोक पांडे ने किया. इस मौके पर जिला जज ने कहा कि इस लोक अदालत का आयोजन घर बैठे सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.

न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य न्याय दिलाना
कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश मिश्रा ने कहा कि न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य न्याय दिलाना है. महामारी के कारण न्याय पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

वीडियो

लोक अदालत में हुआ निपटारा
ऐसे में नए तकनीकी के माध्यम से लोगों को न्याय दिया जा रहा है. इस लोक अदालत में कुल 453 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें 391 बैंक लोन का समझौता कराया गया. 7 बिजली बिल इस शिकायत का निवारण किया गया. 51 अपराधी मामलों का सुलहनीय कराया गया. इस लोक अदालत में सात पीठ बनाए गए थे. लोक अदालत में बिजली बिल, बैंक लोन और मोटर दुर्घटना भूमि संबंधी विवाद संबंधी मामले को निपटारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details