जहानाबाद: जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के पिंजौरा पंचायत अंतर्गत बिशुनपुर हड़हड़ और वसंतपुर हड़हड़ के ग्रामीणों ने पक्की सड़क सहित गांव के विभिन्न समस्याओं को लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. ग्रामीणों ने गांव में जाने वाली मुख्य मार्ग पर बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के गांव में प्रवेश पर भी रोक लगाया है.
जहानाबाद: ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान, 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का लगाया नारा - News of Jehanabad
गांव के विभिन्न समस्याओं को लेकर 'रोड नहीं तो वोट नहीं' नारे के साथ ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के सात दशक से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी हमारा गांव पक्की सड़क से नहीं जुड़ सका है. जिसके वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में तो घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि गांववासी शिक्षा, स्वास्थ्य, पक्की नाली-गली सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं.
लोकतंत्र के महापर्व पर नहीं देंगे भागीदारी
इन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. इसलिए ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि हम लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी नहीं निभाएंगे और ना ही कोई उम्मीदवार गांव में वोट मांगने के लिए प्रवेश करेंगे.