बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे प्रदेशों से आए लोगों का मुआयना करने पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने किया हमला - ओकरी ओपी थाना क्षेत्र

मोदनगंज प्रखंड के बीडियो ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से उन्हें सूचना मिली थी कि दिवाली बीघा गांव में अन्य प्रदेशों से तकरीबन 20 लोग आए हैं. जिनके स्वास्थ्य की जांच करने और उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन करने के लिए वह गांव गए थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Mar 30, 2020, 11:33 PM IST

जहानाबाद: जिले के ओकरी ओपी थाना क्षेत्र के 11 बीघा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस और अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया. अधिकारियों की टीम पुलिस के साथ गांव में अन्य राज्यों से आए लोगों का पता लगाने गांव गई थी. साथ ही उन्हें कोरेंटाइन में रहने की बात कहने गई थी. तभी ग्रामीणों की ओर से पुलिस अधिकारियों पर पथराव और लाठी-डंडा चलाया जाने लगा. जिसकी वजह से बीडीओ और थानाध्यक्ष की गाड़ी के शीशे टूट गए.

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव
मोदनगंज प्रखंड के बीडियो ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से उन्हें सूचना मिली थी कि दिवाली बीघा गांव में अन्य प्रदेशों से तकरीबन 20 लोग आए हैं. जिनके स्वास्थ्य की जांच करने और उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन करने के लिए वह गांव गए थे. तभी कुछ लोगों ने थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई शुरू कर दी. वहीं, ग्रामीणों की ओर से भी पुलिस पर पथराव किया जाने लगा.

पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल
हमले में थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों के हल्की चोटें आई हैं. वहीं, अधिकारियों पर हमले की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ एसडीपीओ ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी है. साथ ही पुलिस पर हमला करने वीले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details