बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के संकल्प के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - jehanabad news

ग्रामीणों ने कहा कि वोट बहिष्कार का संकल्प तब तक जारी रहेगा, जब तक एनएच 110 से उनके गांव तक जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 10:05 AM IST

जहानाबादः रतनी फरीदपुर प्रखंड के थाना देहरी गांव के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के संकल्प के साथ जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग एनएच 110 के पास प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक गांव की सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.

काफी जर्जर हो गई है सड़क
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 110 से थाना देहरी गांव को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. जिसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई. लेकिन अभी तक सड़क की वही दुर्दशा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःLJP की बैठक में JDU के खिलाफ रखा गया निंदा प्रस्ताव, 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

'हर साल सिर्फ वोट लेते हैं नेता'
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय विभिन्न दलों के नेता गांव में पहुंचकर लोगों से वोट तो ले लेते हैं लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं करते. इन्हीं सब बातों को लेकर सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details