जहानाबाद: बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी(Liquor Ban) है. शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हो और बिहार में शराब के अवैध धंधे पर रोक लगे इसकी जिम्मेदारी उत्पाद विभाग पर है. उत्पाद विभाग के कुछ लोग अपनी जिम्मेदारी किस तरह निभा रहे हैं यह जहानाबाद (Jehanabad) में वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-VIDEO: एक्सीडेंट न होता तो नहीं खुलती 'शराबबंदी' की पोल, बीच सड़क पर बिखर गईं बोतलें- मच गई लूट
तस्करों और धंधेबाजों के पास से जब्त किए गए शराब का इस्तेमाल यहां के कर्मचारी शराब पार्टी करने में कर रहे थे. वे लोग खुद तो शराब पी ही रहे थे साथ ही अपने परिचितों को बांट भी रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग बीयर के केन लेकर खुलेआम निकल रहे हैं. ऑफिस के गार्ड रूम में शराब पार्टी की गई थी. यहां ग्लास और अन्य बर्तन में शराब भरा हुआ था.
शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. आरोपी फरार हो गए हैं. वीडियो में दिख रहा एक शख्स ड्राइवर है. वह वीडियो वायरल होने के बाद फरार हो गया है. इस संबंध में जानकारी मिली कि उत्पाद विभाग के गार्ड रूम में ड्राइवर अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इतना ही नहीं इलाके के कुछ लोगों को भी शराब बांट रहा था. पूरी घटना को एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी.