जहानाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ में है. बुधवार को सवेरे से ही विभिन्न चौक-चौराहों पर बेवजह घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही अरवल, मोर, घोसी रोड विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है. जिसको लेकर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया गया.
जहानाबाद: SP के निर्देश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, कई चालकों से वसूला गया जुर्माना - कोरोना संक्रमण
बता दें कि जिले में 1 दिन में 16 करोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट है. लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन की अपील कर रहा है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान
बाइक चालक जो बिना हेमलेट के और एक से अधिक सवारी के चल रहे थे उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही पुलिस की ओर से विभिन्न तरीकों से उन्हे दंडित भी किया गया. यहां तक कि कई लोगों से उठक बैठक कराकर आगे से बिना हैमलेट और एक से अधिक सवारी न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वहीं, कई लोगों को माला पहनाकर पुलिस ने सम्मानित कर कहा कि आप लोग लॉकडॉउन का पालन करें.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
बता दें कि जिले में 1 दिन में 16 करोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. इसे ध्यान में रखते हुए बिना बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न तरीकों से आम लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश की जा रही है. इसके बावजूद आए दिन लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है.