बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद के सब्जी व्यापारियों को बारिश में हो रही है परेशानी - बरसात का मौसम

जहानाबाद के सब्जी व्यापारियों का कहना है कि मानसून के प्रवेश करते ही हम लोगों को बारिश से काफी कठिनाई हो रही है. बारिश से हम लोग का सामान काफी खराब हो रहा है.

इंदौर स्टेडिंयम
इंदौर स्टेडिंयम

By

Published : Jun 21, 2020, 7:57 AM IST

जहानाबाद: जिले में सब्जी के थोक व्यापारी खुले आसमान के नीचे व्यापार करने को मजबूर हैं. इन व्यापारियों को बाजार में दुकान दिया गया है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंस को देखते हुए प्रशासन ने इन व्यापारियों को शहर के इंदौर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है.

तीन महीने गुजरने के बाद भी जहानाबाद के सब्जी व्यापारी खुले आसमान के नीचे रोजगार करने को विवश हैं. इस सम्बंध में व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बाद हम लोग इंदौर स्टेडिंयम में अपना रोजगार कर रहे हैं. इस लॉकडाउन में काफी मुश्किलों का सामना करते हुए गर्मी के दिनों में भी प्रशासन का पूरा सहयोग किए. लेकिन मानसून के प्रवेश करते ही हम लोगों को बारिश से काफी कठिनाई हो रही है. बारिश से हम लोग का सामान काफी खराब हो रहा है. मैदान में किसी भी तरह का सब्जी और सामान रखने का कोई शेड नहीं है. जिससे हम लोगों का माल सड़ रहा है.

'प्रशासन को दिए हैं आवेदन'

व्यापारियों ने कहा कि हम लोग इस संबंध में जिला प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिए हैं. लेकिन इस मामले पर अब तक कोई आदेश नहीं मिला है. हम लोगों की मांग है कि प्रशासन के तरफ से पहले वाला जगह पर व्यापार करने की अनुमति मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details