बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री का ऐलान- सिद्धेश्वर नाथ और पाताल गंगा में जल्द बनेगा एस्केलेटर - पर्यटन स्थल

हर साल इस महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सिद्धेश्वर नाथ और पाताल गंगा के दर्शन के लिए एस लेटर और रोपवे की मांग हमेशा की जाती है. इस बार भी शिक्षा मंत्री ने इस मांग को उठाई है.

गायकि प्रस्तुत करते कलाकार
गायकि प्रस्तुत करते कलाकार

By

Published : Dec 13, 2019, 10:23 AM IST

जहानाबाद:जिले के मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के नीचे पाताल गंगा में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि सिद्धेश्वर नाथ और पाताल गंगा के दर्शन के लिए जल्द ही एस्केलेटर और रोपवे बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पर्यटन स्थल के रूप किया जाएगा विकसित
इसके लिए कला संस्कृति विभाग से मांग की गई है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि यहां पर फिल्मों की शूटिंग के स्थल निर्धारित किया जाएगा ताकि लोगों को रोजगार भी मिल सके. उन्होंने कहा कि इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पर्यटक सचिव आ रहे हैं जो इस पर जल्द कार्य शुरू करेंगे.

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, सासंद चंदेश्वर प्रसाद और जिलाधिकारी नवीन कुमार एसपी मनीष किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

गायकि प्रस्तुत करते कलाकार

कलाकारों ने दी प्रस्तुती
कार्यक्रम में कलाकार बिग बॉस फेम बॉलीवुड कलाकार दीपक ठाकुर के अलावा भावनी पांडे, गायक आशा उपाध्याय, उषा सिंह और सतेंद्र संगीत ने प्रस्तुती दी. इसके अलावे स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में अपना जलवा पेश किया.

स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुती

हर बार की जाती है मांग
गौरतलब है कि हर साल इस महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सिद्धेश्वर नाथ और पाताल गंगा के दर्शन के लिए एस लेटर और रोपवे की मांग हमेशा की जाती है. इस बार भी शिक्षा मंत्री ने इस मांग को उठाई है. साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द ही सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के दर्शन के लिए एस लेटर और रोपवे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details