बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में मनाया गया वाणावर महोत्सव, लघु सिंचाई मंत्री बोले- पर्यटनस्थल के रूप में होगा विकसित - etv bharat news

जहानाबाद में वाणावर महोत्सव का आयोजन (Vanavar Festival Celebrated in Jehanabad) किया गया. इस दौरान तमाम कलाकारों ने अपनी कला लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम के दौरान लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन मौजूद रहे. उन्होंने वाणावर पहाड़ी को पर्यटन के रूप में जल्द विकसित किये जाने का आश्वासन दिया.

Vanavar Festival Celebrated in Jehanabad
जहानाबाद में मनाया गया वाणावर महोत्सव

By

Published : Dec 18, 2021, 9:00 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को धूमधाम से वाणावर महोत्सव मनाया गया. इस महोत्सव में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों का मनमोह लिया. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन (Minister Santosh Kumar Suman in Vanavar) ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाणावर पहाड़ी (Vanavar Hill in Jehanabad) को पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

इस दौरान मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र में इस पहाड़ी का बहुत महत्व है, लेकिन पर्यटन के रूप में विकसित नहीं होने से यहां पर्यटक नहीं आते. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार के प्रयास से इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र के विकास का मैप बनाकर जल्द से जल्द भेजने का काम करें.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी पर बाबा भोलेनाथ का मंदिर है, जो काफी प्रसिद्ध एवं सिद्ध मंदिर है. जो भी सच्चे मन से उनके दरबार में आता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. यहां अशोक सम्राट द्वारा बनायी गयी गुफाएं भी हैं, जो आज भी लोगों को आकर्षित करती हैं. जिसे लोग सत्य घरवा के नाम से जानते हैं. लोगों का कहना है कि अशोक सम्राट ने साधना करने के लिए पत्थर को काटकर एक गुफा का निर्माण कराया था.

गया पटना के बीच में वाणावर पहाड़ी लोगों को मनमोहित करती है. अगर इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए तो देश विदेश के पर्यटक यहां आएंगे. यह पूरे बिहार में जाना जाएगा. विभिन्न कलाकारों ने अपनी कलाओं जिस तरह से प्रस्तुति दी, उनकी कला देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दलालों के कब्जे में बक्सर सदर अस्पताल! कैमरे में कैद हुआ 'काला कारोबार'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details