बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि वैसे तो मीडिया और होर्डिंग-पोस्टर को देखकर जानता था कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) पटना आने वाले हैं, लेकिन पार्टी कार्यालय से मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. इस दौरान उन्होंने किसी भी गुटबाजी की खबर से इंकार कर दिया.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Aug 16, 2021, 8:50 PM IST

जहानाबाद: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जिन आरसीपी सिंह (RCP Singh) के पटना आने पर एयरपोर्ट से लेकर जेडीयू दफ्तर (JDU Office) तक सड़क पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही, उनके आगमन की जानकारी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को नहीं थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई सूचना पार्टी कार्यालय से नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें:बोले नीतीश- 'JDU में कौन है जो शक्ति परीक्षण करेगा'

जेडीयू नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के आने की उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. पार्टी कार्यालय की ओर से फोन कर या पत्र के जरिए इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली. बाकी लोगों के बारे में मुझे नहीं पता, लेकिन मैं प्रेस के जरिए ही जानता था.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

"मेरे घर के सामने तो इतना होर्डिंग लगा हुआ है कि पटना में कोई आदमी कहे कि जानकारी नहीं है, यह तो हो ही नहीं सकता. लेकिन हां पार्टी कार्यालय की ओर से कोई फोन कर या पत्र के जरिए सूचना दी गई हो, ऐसा नहीं है" - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू में गुटबाजी की खबरों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं, लेकिन पार्टी में कोई दो फाड़ नहीं है. कोई गुटबाजी नहीं है, पूरी पार्टी एकजुट है.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पीएम मैटेरियल को लेकर उन्होंने कहा कि रोज-रोज एक ही विषय को उठाना ठीक नहीं है, लेकिन ये बात सच है कि इस देश में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता हजारों लोगों में है. हमारे सीएम में भी पीएम बनने की योगयता है, लेकिन ये कह कर मैं नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती देने की बात नहीं कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें: पटना लौटकर RCP बोले- JDU में कोई गुट नहीं, नीतीश हमारे नेता

इससे पहले कुशवाहा ने जहानाबाद सदर अस्पताल में स्थित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने दौरे की शुरुआत की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपनी बिहार यात्रा के दौरान वे तमाम जगहों पर जा रहे हैं, लोगों से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं. वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जा रहे हैं.

आपको बताएं कि केंद्र की मोदी सरकार में इस्पात मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह आज पहली बार पटना पहुंचे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. आरसीपी सिंह पटना के अलावा नालंदा और शेखपुरा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 17 एवं 18 अगस्त को वो पटना, नालंदा एवं शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details