जहानाबाद:रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को एनएच-83 पर सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हुए. जहां कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग की भीड़ रही.
जहानाबाद पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, CAA और NRC पर बोले- हिटलरशाही रवैया अपना रही सरकार - सीएम नीतीश कुमार
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों हिटलर शाही सरकार रवैया अपना रही है. लोगों को परेशान किया जा रहा है.
केंद्र सरकार को 'झूठ की गाड़ी' बताया
उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जब तक इस कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक हम लोग इसी तरह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को झूठ की गाड़ी बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास अब अपना कुछ नहीं है. उनको लगता है कि चुनाव आने वाला है, जनता के सवालों का जवाब नहीं होने के कारण नीतीश भी बीजेपी की झूठ की गाड़ी पर सवार होना चाहते हैं.
'हिटलरशाही रवैया अपना रही सरकार'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों हिटलर शाही सरकार रवैया अपना रही है. लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब कुछ नहीं बचा है. तो ये जीत कैसे पाएंगे, ऐसे में वह भाजपा के झूठे वादे पर अपनी रोटी सेककर सरकार में बने रहेंगे.