बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने सड़क जामकर की मुआवजे की मांग - Tractor crushed a child

जहानाबाद के घोसी धमापुर सड़क पर बुधवार को एक सड़क हादसे में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jul 15, 2020, 5:34 PM IST

जहानाबाद: जिले के घोसी धमापुर सड़क पर गंगापुर गोड्सर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक 8 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर धमापुर की ओर से बालू लाने के लिए नदी किनारे जा रहा था. सोनू शौच करने के लिए जा रहा था. सोनू जैसे ही सड़क पार करने के लिए आगे बढ़ा ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

मौके पर मौजूद लोग.

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

गुस्साए ग्रामीणों ने घोसी धमापुर रोड को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. अंचलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. प्रखंड मुख्यालय द्वारा मौके पर ही 20000 रुपए की अनुदान राशि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details